1761 में हुई पानीपत की तीसरी लड़ाई की कहानी पर बनी फिल्म पानीपत का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 3 मिनट के इस ट्रेलर में अर्जुन कपूर जहां मराठा योद्धा के रूप में दमदार नजर आ रहे हैं वहीं संजय दत्त को अहमद शाह अब्दाली के खूंखार लुक में देखा गया है। फिल्म 6 दिसम्बर को रिलीज हो रही है।
'पानीपत' में मराठा वॉरियर बने अर्जुन का दमदार लुक, सकीना बेगम बनीं जीनत अमान भी आईं नजर