बॉक्स ऑफिस / 200 करोड़ की कमाई के करीब पहुंचीं ऋतिक-टाइगर की 'वॉर', विदेशों में भी बना रही रिकॉर्ड

बॉलीवुड डेस्क.  ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर 'वॉर' 200 करोड़ के क्लब में पहुंचने के लिए तैयार है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म के हिंदी वर्जन ने सोमवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस करीब 20.60 करोड़ रुपए का कारोबार किया। इसके साथ ही इसका कुल कलेक्शन 180.30 करोड़ रुपए पहुंच गया है। अगर इसमें तमिल और तेलुगु वर्जन के कारोबार को भी शामिल कर लिया जाए तो भारत में फिल्म कुल 187.75 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है।